This Website Provide information regarding all things that come in my mind.......

Popular Posts

Water Tank Facts: पानी की टंकी चौकोर क्यों नहीं होती, नहीं पता तो जान लीजिए ‘सीक्रेट’

 Water Tanks facts:दुनिया के किसी भी शहर में जाएं पानी की टंकी को देखेंगे तो इसका आकार गोल ही मिलेगा. इसके पीछे भी विज्ञान है जो बताता है कि अगर इसका आकार गोल नहीं होता यह इतनी सफल नहीं होती. जानिए, इसकी वजह क्या है

घर की छतों पर रखी पानी की टंकी को देखकर कभी सोचा है कि इसका आकार गोल ही क्‍यों है. चौकोर क्‍यों नहीं. खास बात है कि दुनिया के किसी भी शहर में पानी की टंकी को देखेंगे तो इसका आकार गोल ही मिलेगा. इसके पीछे भी विज्ञान है जो बताता है कि अगर इसका आकार गोल नहीं होता यह इतनी सफल नहीं होती. इतना ही नहीं, टंकी पर बनी पट्टियों का भी विशेष काम होता है. जानिए, इसके पीछे क्‍या है विज्ञान. (फोटो साभार: Housing)

घर की छतों पर रखी पानी की टंकी को देखकर कभी सोचा है कि इसका आकार गोल ही क्‍यों है. चौकोर क्‍यों नहीं. खास बात है कि दुनिया के किसी भी शहर में पानी की टंकी को देखेंगे तो इसका आकार गोल ही मिलेगा. इसके पीछे भी विज्ञान है जो बताता है कि अगर इसका आकार गोल नहीं होता यह इतनी सफल नहीं होती. इतना ही नहीं, टंकी पर बनी पट्टियों का भी विशेष काम होता है. जानिए, इसके पीछे क्‍या है विज्ञान. (फोटो साभार: Housing)

टंकी का आकार ऐसा इसलिए रखा गया है कि ताकि ये लम्‍बे समय तक सुरक्षित रहें. दरअसल, जब किसी भी गहरी चीज में पानी भरा जाता है तो उसमें चारों तरफ से दबाव बनता है. इस दबाव के कारण उसके फटने का खतरा बढ़ता है क्‍योंकि हर दिशा से दबाव बढ़ता है. चूंकि टंकी मेटल नहीं, बल्कि पीवीसी की बनी होती है, इसलिए खतरा और भी बढ़ता है. अब समझते हैं इसकी असल वजह क्‍या है. (फोटो साभार: Gharpedia)

टंकी का आकार ऐसा इसलिए रखा गया है कि ताकि ये लम्‍बे समय तक सुरक्षित रहें. दरअसल, जब किसी भी गहरी चीज में पानी भरा जाता है तो उसमें चारों तरफ से दबाव बनता है. इस दबाव के कारण उसके फटने का खतरा बढ़ता है क्‍योंकि हर दिशा से दबाव बढ़ता है. चूंकि टंकी मेटल नहीं, बल्कि पीवीसी की बनी होती है, इसलिए खतरा और भी बढ़ता है. अब समझते हैं इसकी असल वजह क्‍या है. (फोटो साभार: Gharpedia)


विज्ञान कहता है, अगर इसका आकार चौकोर होता तो इसे हर कोने पर अधिक दबाव पड़ता, लेकिन स‍िलि‍ंड्र‍िकल (लम्‍बे गोल) आकार होने के कारण यह दबाव आसानी से बंट जाता है. जबकि चौकोर होने पर ऐसा संभव नहीं हो पाता. इसलिए टंकी का आकार ऐसा होता है. (फोटो साभार: Indiasmart)

विज्ञान कहता है, अगर इसका आकार चौकोर होता तो इसे हर कोने पर अधिक दबाव पड़ता, लेकिन स‍िलि‍ंड्र‍िकल (लम्‍बे गोल) आकार होने के कारण यह दबाव आसानी से बंट जाता है. जबकि चौकोर होने पर ऐसा संभव नहीं हो पाता. इसलिए टंकी का आकार ऐस होता है. (फोटो साभार: Indiasmart]

टंकी को देखने पर एक चीज और नजर आती है, वो है इसकी डिजाइन वाली चौड़ी धारियां. कभी सोचा है कि इस पर इन चौड़ी लाइनों का क्‍या काम? दरअसल, ये लाइनें टंकी के लिए काफी जरूरी हैं. ये लाइनें टंकी को मजबूती देने का काम करती हैं और गर्मी के दौरान टंकी को फैलने से रोकती हैं. इसके अलावा ये दबाव को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. (फोटो साभार: OriPlast)

टंकी को देखने पर एक चीज और नजर आती है, वो है इसकी डिजाइन वाली चौड़ी धारियां. कभी सोचा है कि इस पर इन चौड़ी लाइनों का क्‍या काम? दरअसल, ये लाइनें टंकी के लिए काफी जरूरी हैं. ये लाइनें टंकी को मजबूती देने का काम करती हैं और गर्मी के दौरान टंकी को फैलने से रोकती हैं. इसके अलावा ये दबाव को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. (फोटो साभार: OriPlast)


कभी टूटी हुई टंकी पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि ऐसा बहुत कम होता है कि टंकी का वो हिस्‍सा टूटा नजर आए जहां पर लाइनें हैं. ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि ये टंकी को मजबूती देती हैं. अगर टंकी को प्‍लेन बनाया जाए तो इसके फूलने और डैमेज होने का खतरा बढ़ता है. लाइनें होने पर ये टंकी को बांधे रखती हैं और दबाव को सहने में अहम भूमिका निभाती हैं. (फोटो साभार: Jei Aqua Tech)

कभी टूटी हुई टंकी पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि ऐसा बहुत कम होता है कि टंकी का वो हिस्‍सा टूटा नजर आए जहां पर लाइनें हैं. ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि ये टंकी को मजबूती देती हैं. अगर टंकी को प्‍लेन बनाया जाए तो इसके फूलने और डैमेज होने का खतरा बढ़ता है. लाइनें होने पर ये टंकी को बांधे रखती हैं और दबाव को सहने में अहम भूमिका निभाती हैं. (फोटो साभार: Jei Aqua Tech]0 of 30 secondsVolume 0%

00:04
00:40
 

No comments